क्रिकेट फुटबॉल और बॉक्सिंग मैच आयोजित कर किया मतदाताओं को जागरूक
चंपावत, 10 मार्च (हि.स.)। आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के अन्तर्गत जारी कलेण्डर के अनुसार स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर स्थानीय स्तर पर किकेट मैच एवं बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय युवाओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता से पूर्व भुवन चन्द पन्त जिला कीडाधिकारी द्वारा युवा मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर एस.एस. राणा,ललित मोहन कुँवर सहायक प्रशिक्षक, विजय रावत आदि खेल प्रेमी मौजूद रहे।
इसके अतिरिक्त मिनी स्टेडियम बनबसा, चम्पावत में फुटबाल मैच का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के दौरान रन बहादुर मल फुटबाल प्रशिक्षक एवं विजय रावत कराटे प्रशिक्षक द्वारा युवा मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर विभिन्न खेलों के प्रशिक्षक एवं खेल प्रेमी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी /रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।