सरकोट-देवसारी मार्ग पर आई लंबी दरारें, दो दिन से आवाजाही बंद

WhatsApp Channel Join Now
सरकोट-देवसारी मार्ग पर आई लंबी दरारें, दो दिन से आवाजाही बंद


गोपेश्वर, 16 अगस्त (हि.स.)। चमोली जिले के देवाल ब्लाक अंतर्गत सरकोट-देवसारी मार्ग पर गजाखरक के पास सड़क पर 20 मीटर लंबी दरार पड़ने से दो दिन से आवाजाही बंद है। ऐसे में ग्रामीणों का संपर्क ब्लाक मुख्यालय देवाल से कट गया है। देवसारी गांव के सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप सिंह गडिया ने कहा कि दो दिन पहले क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश से गजाखरक में सड़क पर लंबी दरारें आने से यातायात ठप हो गया है। लोग चार किलोमीटर पैदल चलकर आवाजाही कर रहे हैं। ग्रामीणों ने शीघ्र मार्ग खोलनें की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल / कमलेश्वर शरण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story