वार्ड की समस्याओं को लेकर पार्षदों ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now
वार्ड की समस्याओं को लेकर पार्षदों ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन


हल्द्वानी, 0 5 अगस्त (हि.स.)। नगर निगम के पार्षद सोमवार को सफाई, दवा, लाइट की परेशानी को लेकर नगर निगम पहुंचे। उन्होंने नगर आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा। सभी ने अपने-अपने वार्ड की समस्याओं काे नगर आयुक्त के समक्ष रखा, जिस पर आयुक्त ने समस्याओं के समाधान का भराेसा दिलाया।

पार्षद मानोज जोशी ने कहा कि जब से बोर्ड भंग हुई है नगर निगम डेंगू की रोकथाम के लिए फाॅगिग नहीं करवा रहा है, न ही दवा का छिड़काव करवा रहा है।

उन्होंने कहा कि नगर निगम में कई बार गुहार लगा चुके हैं जिस पर कोई सुनवाई नहीं हाे रही है।

पार्षद मानोज मठपाल ने कहा कि आज तक एक बार भी वार्ड में फाॅगिंग नहीं हुई। उन्हें जनप्रतिनिधि होने के नाते लोगों को जवाब देना पड़ता है। ज्यादातर स्ट्रीट लाइट खराब हैं, पर उन्हें रोज कोरा आश्वासन मिल रहा है। पार्षद डेविड ने कहा कि वार्ड में सफाई व्यस्था सही नहीं हो पा रही है, लाइट सही नहीं हो रही है।

पार्षद रहीस अहमद ने कहा कि सफाई कार्य की नगर निगम मॉनिटरिंग करें। पार्षदों ने कहा कि यदि अब कार्य नहीं हुआ तो नगर निगम में धरना दिया जाएगा, जिसकी जवाबदेही नगर निगम के नगर आयुक्त की रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता / Satyawan / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story