सहकारिता आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए: राज्यपाल

सहकारिता आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए: राज्यपाल
WhatsApp Channel Join Now
सहकारिता आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए: राज्यपाल


देहरादून, 17 नवंबर (हि.स.)। सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को राजभवन में राज्यपाल से भेंट कर विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि सहकारिता आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।

सचिव डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) को विभागीय संस्थाओं और उनके कार्यों आदि की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि हमें सहकारिता को रोजगार सृजन का माध्यम बनाकर उसमें अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के प्रयास करने चाहिए। कॉपरेटिव से कॉर्पोरेट संस्कृति विकसित किए जाने के प्रयास किए जाएं।

राज्यपाल ने कहा कि अमूल, इफ्को जैसी सहकारी संस्थाओं से प्रेरणा लेकर उसी दिशा में कार्य करने के प्रयास किए जाय। सहकारिता को आर्थिक गतिविधियों के साथ जोड़ा जाना जरूरी है जिससे लोगों की आर्थिक रूप से भी मजबूत हो सकें। इस दौरान अपर सचिव आलोक कुमार पांडेय और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story