हरिद्वार के लिब्बरहेड़ी में मतदान के दौरान दो पक्षों में चली गोली, तनाव, पुलिस बल तैनात

WhatsApp Channel Join Now
हरिद्वार के लिब्बरहेड़ी में मतदान के दौरान दो पक्षों में चली गोली, तनाव, पुलिस बल तैनात


हरिद्वार के लिब्बरहेड़ी में मतदान के दौरान दो पक्षों में चली गोली, तनाव, पुलिस बल तैनात


हरिद्वार,10 जुलाई (हि.स.)। हरिद्वार जनपद में मंगलोर विधानसभा उपचुनाव की मतदान प्रक्रिया सभी 132 बूथों पर आज सुबह एक साथ शुरू हुई। इस बीच लिब्बरहेड़ी गांव में वोट डालने को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद की खबर है। दोनों समुदाय के लोगों में न केवल लाठी-डंडे चले वरन फायरिंग भी की गई। इस गांव में तनाव व्याप्त हो गया।

मंगलौर थाना क्षेत्र के लिबब्बरहेड़ी गांव में हुई इस घटना में कुछ लोग घायल हुए है। कांग्रेस उम्मीदवार काजी निजामुद्दीन ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मौके पर पहुंचे मंगलौर कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।

समरससमरससमरस

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story