मतगणना स्थल पर कंट्रोल रूम स्थापित, हेल्पलाइन नंबर 1950 पर दर्ज करा सकेंगे शिकायत
देहरादून, 03 जून (हि.स.)। मतगणना से संबंधित किसी सूचना एवं शिकायतों के लिए कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 1950 से संपर्क किया जा सकता है। शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह ने सोमवार को बताया कि लोकसभा चुनाव की चार जून को मतगणना सकुशल संपन्न कराने के लिए कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित हैं, जिसका टोल फ्री नंबर 1950 सक्रिय है। कंट्रोल रूम पर मतगणना से संबंधित कोई भी सूचना, शिकायत उपलब्ध कराई जा सकेगी। इसके अलावा मतगणना संबंधित अन्य किसी भी तरह की जानकारी ली जा सकेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सत्यवान/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।