घनसाली में ठेकेदारों ने किया निविदाओं का बहिष्कार

WhatsApp Channel Join Now
घनसाली में ठेकेदारों ने किया निविदाओं का बहिष्कार


-लंबित मांगों पर कार्रवाई न होने से नाराज है ठेकेदार संघ

-संघ ने मामले को लेकर लोनिवि ईई को सौंपा ज्ञापन

नई टिहरी, 17 अगस्त (हि.स.)। लंबित मांगों पर कार्रवाई न होने से गुस्साए ठेकेदार संघ घनसाली ने शनिवार को सभी निविदाओं का बहिष्कार किया है। संघ मांगों पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई न होने पर विभागीय कार्यालय में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। ठेकेदारों ने इस बावत लोनिवि ईई को ज्ञापन भी सौंपा।

शनिवार को ठेकेदार संघ घनसाली ने लोक निर्माण विभाग घुमेटीधार में बैठक कर लंबित मांगों पर चर्चा की। बैठक में ठेकेदारों ने सरकार की ओर से उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई न होने पर नारजगी जताते हुए सभी प्रकार की निविदाओं के बहिष्कार निर्णय लिया।

संघ के अध्यक्ष प्यार सिंह बिष्ट ने कहा कि ठेकेदारों की लंबित मांगों पर सरकार की ओर से कोई कार्रवाई न किए जाने पर प्रदेश भर के ठेकेदारों में रोष व्याप्त है। ठेकेदारों ने निर्णय लिया है कि जब तक सरकार की ओर से उनकी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लेती है तब तक सभी प्रकार की निविदाओं का विरोध किया जाएगा।

बैठक के बाद संघ ने ईई डीसी नौटियाल से निविदाएं प्रकाशित न करने के साथ ही किसी भी ठेकेदार का सेलेक्शन बांड न करने का अनुरोध किया। यदि विभाग की ओर से गुपचुप तरीके से सेलेक्शन बांड किया गया तो ठेकेदार विभाग के कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन के साथ ही तालाबंदी करेंगे।

ज्ञापन सौंपने वालों में संघ के राजपाल परमार, शीशम सिंह रावत, त्रिलोकमणि ममगांई, दिनेश गुसाई, वीर सिंह पंवार, ध्यान सिंह पंवार, सुनील बिष्ट आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप डबराल / राजेश कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story