सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से साधा संपर्क
देहरादून, 01 मार्च (हि.स.)। लाभार्थी संपर्क अभियान के प्रदेश संयोजक ज्योति प्रसाद गैरोला ने शुक्रवार को राजपुर विधानसभा के अंबेडकर मंडल में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क साधा। केंद्र सरकार की योजनाओं पर चर्चा करने के साथ लाभार्थियों से उनके अनुभव को वीडियो के माध्यम से सरल एप पर अपलोड कराया। साथ ही लाभार्थियों से 9638002024 पर मिस कॉल करवाकर उन्हें राष्ट्रव्यापी लाभार्थी संपर्क अभियान से जोड़ा।
प्रदेश संयोजक ने बताया कि यह अभियान पूरे देश में एक मार्च से पांच मार्च तक चलेगा। इसमें भाजपा कार्यकर्ता डोर-टू-डोर लाभार्थियों से संपर्क साधेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजनाओं के बारे में जानकारी लेने व देने के साथ उनका अनुभव सरल एप पर अपलोड करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/वीरेन्द्र/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।