गर्मियों में बच्चों की बीमारी पर योग्य चिकित्सक से लें सलाह : डॉ. अशोक कुमार
देहरादून, 08 मई (हि.स.)। गर्मी के मौसम में बच्चों के पेट सम्बन्धी बीमारियों में झोलाछाप चिकित्सकों के बजाय योग्य चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए ताकि बच्चों को किसी प्रकार क्षति न पहुंचे।
डॉ. अशोक कुमार ने बुधवार को गर्मी के मौसम में बाल रोग के बारे में जानकारी दी। उन्हाेंने कहा कि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे-वैसे ही अस्पतालों में भी मरीजों की भीड़ बढ़ने लगी है। अस्पताल में आने वाले बच्चों के अंदर काफी बीमारियां देखने को मिल रही हैं, जिसमें खासकर डायरिया जैसी बीमारियां होती हैं। इसमें बच्चे को उल्टी, दस्त भी लग जाते हैं। इसके लिए सभी लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है। यदि किसी बच्चे को इस तरह के लक्षण दिखायी दे तो वह सबसे पहले अपने नजदीकी अस्पताल में जाकर इलाज काराये। मेडिकल स्टोर से या फिर झोलाछाप डॉक्टरों से दवाई लेकर नहीं खाएं, क्योंकि इससे कहीं गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/सत्यवान/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।