एचआरडीए कार्रवाई : सील के बाद भी हो रहा था निर्माण

एचआरडीए कार्रवाई : सील के बाद भी हो रहा था निर्माण
WhatsApp Channel Join Now
एचआरडीए कार्रवाई : सील के बाद भी हो रहा था निर्माण




हरिद्वार, 20 जनवरी (हि.स.)। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने आज उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के नेतृत्व में रामघाट पर पीलीभीत हाऊस में हो रहे निर्माण का निरीक्षण किया। निरीक्षण में निर्माण की गतिविधि मिलने पर उन्होंने प्रबंधक को फटकार लगाई और निर्माण कार्य बंद करने के निर्देश दिए।

प्राधिकरण को शिकायत मिली थी कि पीलीभीत हाउस में सीलिंग के बावजूद काम हो रहा है। जिसके बाद आज वी सी आईएएस अंशुल सिंह के नेतृत्व में प्राधिकरण टीम ने पीलीभीत हाऊस पहुंचकर निरीक्षण किया। मौके पर चार दिन पूर्व प्राधिकरण द्वारा लगाई गई सील टूटी मिली तथा होटल के दूसरे हिस्से में निर्माण की गतिविधियां मिली। जिसपर अधिकारियों ने वहां मौजूद प्रबंधकों को कड़ी फटकार लगाई तथा निर्माण गतिविधियों को तत्काल रोकने के निर्देश दिए। उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया सीलिंग से छेड़छाड़ पर भी नियम सम्मत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story