कंस्ट्रक्शन मशीनों सहित अन्य सामान चोरी करने वाले आरोपित गिरफ्तार, माल बरामद

कंस्ट्रक्शन मशीनों सहित अन्य सामान चोरी करने वाले आरोपित गिरफ्तार, माल बरामद
WhatsApp Channel Join Now
कंस्ट्रक्शन मशीनों सहित अन्य सामान चोरी करने वाले आरोपित गिरफ्तार, माल बरामद


ऋषिकेश, 06 दिसंबर (हि.स.)। ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत श्यामपुर चौकी के निकट से एक कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइड से अज्ञात चोरों ने कंस्ट्रक्शन मशीन एवं अन्य सामान की चोरी का घटना के तीन दिन बाद खुलासा करते हुए चोर को सामान सहित गिरफ्तार करने का दावा किया है।

कोतवाली ऋषिकेश के प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि रामगोपाल शर्मा निवासी शिवाजी नगर ऋषिकेश ने एक लिखित तहरीर में कहा कि 3 दिसंबर की रात्रि में उनकी श्यामपुर स्थित कंस्ट्रक्शन साइट से किसी अज्ञात व्यक्ति ने पांच कंस्ट्रक्शन मशीन सहित अन्य सामान चोरी कर लिया है।

कोतवाली ऋषिकेश के ने घटना का खुलासा किए जाने के लिए एक टीम का गठन किया गया। आरोपितों के संबंध में जानकारी जुटाकर एक व्यक्ति को श्यामपुर हाट रोड के पास से गिरफ्तार कर घटना से संबंधित चोरी किया गया माल बरामद किया। आरोपित का नाम अंकुश कुमार पुत्र सुदेश कुमार निवासी गली नंबर 14 चोपड़ा फार्म श्यामपुर ऋषिकेश बताया गया । जिससे पुलिस ने दो ड्रिल मशीन ,एक हेमर ,एक कटर मशीन ,एक ग्राइंडर ,एक पेचकस , एक इंची टेप ,एक पनडुब्बी मोटर ,एक पानी की मोटर ,एक अपर सीवर बताया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story