भल्ला फॉर्म में विभिन्न आंतरिक मार्गों के निर्माण के लिये साढ़े तीन करोड़ रूपये की मिली स्वीकृति

WhatsApp Channel Join Now
भल्ला फॉर्म में विभिन्न आंतरिक मार्गों के निर्माण के लिये साढ़े तीन करोड़ रूपये की मिली स्वीकृति


- स्थानीय नागरिकों ने शहरी मंत्री प्रेमचंद का किया आभार प्रकट

ऋषिकेश, 28 अक्टूबर (हि.स.)। भल्ला फॉर्म में विभिन्न आंतरिक मार्गों के निर्माण के लिये साढ़े तीन करोड़ रुपये की स्वीकृति मिलने पर स्थानीय नागरिकों ने क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डाॅ. प्रेमचंद अग्रवाल का आभार प्रकट किया।

बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में स्थानीय लोगों ने मुलाकात कर कहा कि अग्रवाल एक सच्चे जनप्रतिनिधि हैं, वह सदैव अपनी विधानसभा में मूलभूत समस्याओं के निस्तारण के लिये कार्य करते हैं, ऐसे जनप्रतिनिधि को तभी जनता ने चौथी बार अपना आशीर्वाद दिया है।

इस अवसर पर भल्लाफॉर्म विकास समिति के अध्यक्ष बाल सिंह राणा, सचिव रणवीर सिंह राणा, राजवीर रावत, गुमान सिंह रावत, विनोद रावत, आलम, सरबजीत सिंह, राजपाल सिंह, जानकी प्रसाद, गोविंद सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story