ड्यूटी के प्रति लापरवाही पर आरक्षी निलंबित

WhatsApp Channel Join Now
ड्यूटी के प्रति लापरवाही पर आरक्षी निलंबित


-यातायात व्यवस्था की लापरवाही पर एसएसपी का सख्त एक्शन

नैनीताल, 25 अगस्त (हि.स.)। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने रविवार काे शहर की यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान तल्लीताल डॉट पर यातायात जाम की स्थिति देखने को मिली। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने पाया कि ड्यूटी पर तैनात चीता मोबाइल यूनिट के आरक्षी अनूप सिंह अपनी जिम्मेदारी से चूकते हुए मोटरसाइकिल पर बैठकर मोबाइल पर बात करने में व्यस्त थे।

एसएसपी ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए आरक्षी अनूप सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया। इसके साथ ही, एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने तल्लीताल थाना प्रभारी सहित सभी राजपत्रित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखें और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को ड्यूटी के प्रति लापरवाही न बरतने के कड़े निर्देश दें।

यह कार्रवाई पुलिस विभाग में अनुशासन और तत्परता बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखी जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / सत्यवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story