तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से कांस्टेबल की मौत

तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से कांस्टेबल की मौत
WhatsApp Channel Join Now
तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से कांस्टेबल की मौत


देहरादून, 10 मई (हि.स.)। सहसपुर थाना के अंतर्गत रामपुर बड़ा गोहर रोड पर शुक्रवार को डंपर की टक्कर से बाइक सवार कांस्टेबल की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी है।

रामपुर बड़ा गोहर से 100 मीटर आगे सेलाकुई की तरफ तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार एक कांस्टेबल को टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल को ग्राफिक एरा अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक नवीन राणा (32) पुत्र कंदन सिंह राणा निवासी ग्राम बागी (मोहताड) थाना मोरी जिला उत्तरकाशी हाल पता- आईआरबी द्वितीय उत्तराखंड आईआरबी द्वितीय में कांस्टेबल के पद पर नियुक्त थे। पुलिस फरार डंपर चालक की तलाश में जुटी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story