फर्जी पत्र वायरल कर कांग्रेस की छवि धूमिल करने और धार्मिक भावना भड़काने की साजिश

फर्जी पत्र वायरल कर कांग्रेस की छवि धूमिल करने और धार्मिक भावना भड़काने की साजिश
WhatsApp Channel Join Now
फर्जी पत्र वायरल कर कांग्रेस की छवि धूमिल करने और धार्मिक भावना भड़काने की साजिश


- पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष बोले- पुलिस कार्रवाई नहीं की तो खटखटाएंगे कोर्ट का दरवाजा

देहरादून, 29 फरवरी (हि.स.)। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अपनी छवि धूमिल करने वालों के खिलाफ गुरुवार को देहरादून एसपी सिटी को शिकायती पत्र सौंपा और दोषियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की।

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि वह थैलीसैंण और श्रीनगर विधानसभा से निर्वाचित सदस्य रह चुके हैं, लेकिन वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में कुछ असामाजिक तत्व (जिन्हें राजनीतिक आश्रय प्राप्त था) उनकी छवि धूमिल करने की दृष्टि से फर्जी हस्ताक्षर कर फर्जी पत्र सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। धार्मिक गोलबंदी कर विधानसभा चुनाव में मतों का ध्रुवीकरण कर मुझे व पार्टी को भारी नुकसान पहुंचाया गया। पूर्व में भी कोतवाली में शिकायती पत्र देकर आरोपितों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

विधानसभा चुनाव में भी फर्जी पत्र वायरल कर पहुंचाया गया था नुकसान-

उन्होंने कहा कि अब दोबारा लोकसभा चुनाव से पूर्व उनके साथ उनकी पार्टी की छवि धूमिल करने व धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी प्रतिद्वंद्वी पार्टी की तरफ से यह साजिश रची जा रही है। यदि पुलिस कार्रवाई नहीं हुई तो वह अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।

वायरल फर्जी हस्ताक्षर वाले पत्र की क्लिपिंग भी पुलिस को सौंपी-

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न होने से उनके हौसले बुलंद हैं। गणेश गोदियाल ने कहा कि उमेश नैथानी ने मोबाइल नंबर 9675301119 एवं रविंद्र नाथ कौशिक नामक व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया पर फर्जी पत्र वायरल कर लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल फर्जी हस्ताक्षर वाले पत्र की क्लिपिंग भी पुलिस अधीक्षक को सौंपी।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story