चुनाव प्रचार सामग्रियों की दर निर्धारण किए जाने पर बनी सहमति

चुनाव प्रचार सामग्रियों की दर निर्धारण किए जाने पर बनी सहमति
WhatsApp Channel Join Now
चुनाव प्रचार सामग्रियों की दर निर्धारण किए जाने पर बनी सहमति


देहरादून, 27 फरवरी (हि.स.)। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के दृष्टिगत मंगलवार को मुख्य कोषाधिकारी देहरादून रोमिल चौधरी की अध्यक्षता में कोषागार सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन में प्रयुक्त की जाने वाली प्रचार सामग्री, वस्तुओं के दर निर्धारण के संबंध में बैठक हुई।

बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिए विभिन्न राजनैतिक दलों व प्रत्याशियों की ओर से प्रचार-प्रसार में उपयोग में लाई जाने वाली विभिन्न सामग्री इत्यादि की दरें निर्धारित किए जाने पर सहमति बनी।

अपर मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून बीर सिंह बुदियाल, व्यापार कर अधिकारी रविंद्र सिंह बसेड़ा, सलाहकार राजीव गुप्ता, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजेंद्र सिंह विराटिया, लेखाकार भरत सिंह आदि थे।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story