पुण्य तिथि पर डा. आम्बेडर को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया याद
-आम्बेडकर के संविधान निर्माण में अहम भूमिका को लेकर गोष्ठी में हुई चर्चा
नई टिहरी, 06 दिसंबर (हि.स.)। भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री भारतीय संविधान के जनक डा भीमराव राम आम्बेडकर की पुण्य तिथि पर कांग्रेस कार्यालय नई टिहरी में कांग्रेसजनों ने बाब साहब को याद करते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
बुधवार को जिला कांग्रेस कार्यालय नई टिहरी में बाबा साहब की पुण्य तिथि पर कांग्रेसियों ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप पंवार की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन कर देश व देश के संविधान निर्माण में उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
गोष्ठी में मुख्य वक्ता जिला पंचायत के पूर्व सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मुरारीलाल खंडवाल ने डा आम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज भारत में विधि के समक्ष समता है, तो यह बाबा साहब की देन है। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री शान्ति प्रसाद भट्ट ने कहा भारतीय संविधान के जनक डा भीमराव आम्बेडकर का बनाया हुआ कानून आज पूरे देश में लागू है, बाब साहब ने ही संविधान में यह व्यवस्था दी कि हम विधि के शासन में है।
डा. आम्बेडकर ने हमें इतना शानदार संविधान दिया है कि जिसके अनुच्छेद 12 से 35 तक में नागरिकों को मूलाधिकार प्रदान किए गए है, तो वही नीति निदेशक तत्वों में नागरिकों को देश के प्रति कर्तव्यों का भी बोध करवाया गया है। भिलंगना के पूर्व प्रमुख और प्रदेश महामंत्री विजय गुनसोला ने कहा बाब साहब आम्बेडकर ने संविधान में ही विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका, निर्वाचन, पंचायत आदि की व्यवस्थायें देकर अहम काम किए हैं।
गोष्ठी में वरिष्ट नेता निहाल सिंह नेगी,पीसीसी डेलीगेट मुसरफ अली, देवेंद्र नौडियाल, ममता उनियाल, दिनेश पंवार, किशोर मंद्रवालल, रतन सिंह राणा, दलवीर रागड़, रोशन नौटियाल आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।