नारायण दत्त तिवारी को कांग्रेसियों ने किया नमन

WhatsApp Channel Join Now
नारायण दत्त तिवारी को कांग्रेसियों ने किया नमन


हरिद्वार, 18 अक्टूबर (हि.स.)। जिला महानगर कांग्रेस कमेटी ने मायापुर स्थित यूनियन भवन में नारायण दत्त तिवारी की जयंती और पुण्यतिथि के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि नारायण दत्त तिवारी अविभाजित उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहकर सशक्त प्रदेश की नींव रखी।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरविंद शर्मा एवं यूथ कांग्रेस पूर्व प्रदेश महासचिव वरूण बालियान ने संयुक्त रूप से कहा कि नारायण दत्त तिवारी ने विकसित प्रदेश की नींव रखी। उन्होंने मुख्यमंत्री रहते औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना की।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोम त्यागी एवं महानगर कांग्रेस महासचिव तरूण व्यास ने कहा कि पं नारायण दत्त तिवारी ने देश के विकास में अहम भूमिका निभाई।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुंदर मनवाल व निवर्तमान पार्षद कैलाश भट्ट ने कहा कि नारायण दत्त तिवारी ने अपने कार्यों से उत्तराखंड से लेकर अविभाजित उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए औद्योगिक विकास का ढांचा खड़ा करने का काम किया।

इस मौके पर मुख्य रूप से अमन गौड़, सोनू शर्मा, संजय वाल्मीकि आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story