कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी को जयंती पर किया याद
देहरादून, 19 नवम्बर (हि.स.)। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा ग़ांधी की जयंती पर पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में कार्यक्रम आयोजित कर याद किया।
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी अद्भुत व्यक्तित्व वाली नेत्री थीं। उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में बाल्यकाल से ही सक्रिय रूप से भाग लिया। आजादी के आंदोलन के दौरान बाल चरखा संघ और वानर सेना का गठन किया गया। स्वतंत्र भारत की वे चार बार प्रधानमंत्री रहीं और इस दौरान उन्होंने समाज के वंचित और गरीब तबके को भारत की आर्थिक और सामाजिक नीतियों के केंद्र में रखा। आम जनता के हित के लिए 1969 में उन्होंने साहसिक कदम उठाते हुए बैंकों का राष्ट्रीयकरण भी किया।
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्ण सिंह रावत ,प्रदेश महासचिव मनीष नागपाल, राजकुमार जयसवाल, मनमोहन शर्मा,अभिषेक तिवारी ,जगदीश धीमान ,अरुण बलूनी ,राजेश पुंडीर,राजेश उनियाल ,मुकीम अहमद ,मोहम्मद शाहिद ,डॉ अरुण रतूड़ी ,मनीष कुमार ,संदीप सिंह ,रईस ,शिवम,एस बी थापा, सत्येंद्र पंवार आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।