कार्यकर्ताओं से फीड बैक लेगी कांग्रेस: मथुरा दत्त जोशी
देहरादून, 25 जून (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष नवप्रभात के टिहरी एवं पौड़ी संसदीय क्षेत्रों में आने वाले जनपद उत्तरकाशी, टिहरी, देवप्रयाग और रुद्रप्रयाग के आगामी दो दिवसीय दौरे को लेकर जिला, ब्लॉक एवं नगर अध्यक्षों की जूम ऐप के माध्यम से मीटिंग आहूत की गयी है, जिसमें कार्यकर्ताओं से फीड बैक लिया जाएगा।
बुधवार को प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी ने बताया कि नवप्रभात 27 एवं 28 जून को दो दिवसीय प्रवास पर रहकर 2024 लोकसभा में हुई हार समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही भविष्य में होने वाले नगर निकाय एवं पंचायत चुनावों को लेकर रणनीति बनाई जायेगी। कांग्रेस पार्टी जहां-जहां कमजोर स्थिति में है, वहां पर संगठन को और अधिक ऊर्जावान बनाने का प्रयास किया जायेगा तथा पार्टी संगठन को मजबूत कैसे बनाया जाये, इस पर काम किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि आने वाले समय में देशभर में राजनैतिक संघर्ष काफी तेज होने वाला है, जिसमें हमें मजबूती से तैयारी कर चुनाव लड़ना है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से सुझाव आमंत्रित किये जा रहे हैं तथा जहां कमी रह गयी है, उस कमी को कैसे दूर किया जाए, इसी परिपेक्ष में श्री नवप्रभात का दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम लगाया गया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए इसी प्रकार से प्रत्येक जनपदवार भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
जूम मीटिंग में अनुशासन समिति के अध्यक्ष नवप्रभात, प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन/प्रशासन मथुरादत्त जोशी, मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रेम बहुखण्डी, जिलाध्यक्ष राकेश राणा, दिनेश चौहान, मनीष राणा, उत्तम असवाल, कुवंर सजवाण, ब्लॉक अध्यक्ष नवीन भण्डारी, पृथीपाल, शक्ति जोशी, शशि प्रकाश भटट, साब सिंह सजवाण और मनोज पंवार मुख्य रूप से उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।