बजट सत्र में धामी सरकार को घेरेगी कांग्रेस, नेता प्रतिपक्ष बोले- नियमों और परंपराओं की न हो अवहेलना

बजट सत्र में धामी सरकार को घेरेगी कांग्रेस, नेता प्रतिपक्ष बोले- नियमों और परंपराओं की न हो अवहेलना
WhatsApp Channel Join Now


बजट सत्र में धामी सरकार को घेरेगी कांग्रेस, नेता प्रतिपक्ष बोले- नियमों और परंपराओं की न हो अवहेलना


देहरादून, 25 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र 26 फरवरी से शुरू होगा। ऐसे में बजट सत्र के दौरान विपक्ष अपनी रणनीति को मजबूत कर सरकार पर हमला करने की पूरी तैयारी कर ली है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के आवास पर कांग्रेस विधान मंडल दल की बैठक में रणनीति बनाई गई।

कांग्रेस ने सदन में ज्वलंत मुद्दों को उठाने के साथ प्रश्न काल के दौरान सरकार को घेरने की रणनीति भी बनाई गई। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान सदन नियमों और परंपराओं के तहत चलता है, लेकिन पिछले सत्र में संख्या बल के आधार पर नियमों और परंपराओं की अवहेलना की गई। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष और संसदीय कार्य मंत्री से अपेक्षा की है कि नियमों और परंपराओं के तहत सदन को चलने दिया जाए।

गैरसैंण की उपेक्षा का आरोप, उप नेता प्रतिपक्ष ने बजट सत्र के समय को काफी कम बताया

26 फरवरी से एक मार्च तक चलने वाले बजट सत्र को लेकर विपक्ष ने इतने दिनों के सत्र को काफी कम बताया है। उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा है कि बजट सत्र के लिए समय काफी कम है, क्योंकि सभी को चर्चा में शामिल होना है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर गैरसैंण की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार को बजट सत्र गैरसैंण में आयोजित करना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story