राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर चुकी है : गरिमा मेहरा दसौनी
देहरादून, 26 जून (हि.स.)। उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर चुकी है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां आए दिन महिलाओं के प्रति अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है।
प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में बुधवार को प्रेस वार्ता में गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि बीते रोज हरिद्वार के बहादराबाद से जो खबर सामने आई है वह रोंगटे खड़े कर देने वाली है। हरिद्वार के बहादराबाद में एक नाबालिग बच्ची के साथ न सिर्फ गैंगरेप हुआ, बल्कि दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या तक कर दी गई। देहरादून में ही उपनल कर्मी द्वारा आरक्षी के साथ दुष्कर्म किया गया जो कि नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र का मामला है। देहरादून के कैंट में शादी का झांसा देकर महिला के साथ कई महीनों से दुराचार किया जा रहा था। देहरादून के ही पटेल नगर में 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची जो कि शौच के लिए बाहर गई थी वह घर से थोड़ी ही दूर पर निर्वस्त्र अवस्था में पाई गई। हल्द्वानी के बनभूलपुरा से दो छात्रों का लापता हो जाना, साहनी आत्महत्या कांड और प्रॉपर्टी डीलर रवि बडोला की हत्या बताता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज बची नहीं है।
गरिमा दसौनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार की यह जिम्मेदारी है कि वह प्रदेश की महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करे और प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएं। उन्होंने आरोप लगाया उपरोक्त सभी गंभीर मामलों का ना तो महिला आयोग संज्ञान ले रहा है और न ही महिला एवं बाल विकास मंत्री का खेद प्रकट करते हुए कोई बयान सामने आया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/सत्यवान/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।