इलेक्टोराल बॉन्ड पर कांग्रेस ने एसबीआई का किया घेराव
देहरादून, 07 मार्च (हि.स.)। इलेक्टोरल बॉन्ड पर एसबीआई भाजपा के इशारे पर काम कर रही है। यह आरोप लगाते हुए गुरुवार को कांग्रसेजनों ने एसबीआई मुख्य तक कांग्रेस भवन से जुलूस निकाला।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में कांग्रेस भवन से एसबीआई मेन ब्रांच तक जुलूस निकाल कर एसबीआई का घेराव किया। इलेक्टोरल बॉन्ड को असंवैधानिक ठहराते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने एसबीआई को 06 मार्च तक चुनावी चंदे देने वालों और उसे प्राप्त करने वाले राजनीतिक दलों के बारे में जानकारी सार्वजनिक करने को कहा था, जिस पर एसबीआई द्वारा 30 जून तक का समय मांगा गया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसबीआई में ब्रांच के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और इसके बाद वहीं धरने पर बैठ गए।
गोगी ने कहा कि केंद्र सरकार के दबाव में एसबीआई ने इस जानकारी को देने के लिए 30 जून तक का समय मांगा है। यह निश्चित रूप से भाजपा और कॉरपोरेट के अनुचित गठजोड़ को कम से कम लोकसभा चुनाव तक छुपाने का कुत्सित प्रयास है।
गोगी ने कहा कि पहले तो ये डेटा तकनीकी जानकारों के मुताबिक एसबीआई की मुम्बई मुख्य शाखा में मौजूद है, और न भी हो तो देश के सबसे बड़े और पूर्णत: कंप्यूटरीकृत बैंक को मात्र 22217 चुनावी बॉन्ड पर डेटा देने के लिए पांच महीने की जरूरत क्यों है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्ण सिंह रावत , प्रदेश महासचिव मनीष नागपाल, पूनम कंडारी ,सावित्री थापा ,मंजू चौहान ,केसर मीना देवी,अर्जुन पासी ,चौधरी नरेश वेद ,अरविंद गुरुग ,संजय शर्मा ,सुभाष धीमान ,भूपेंद्र नेगी ,नितिन चंचल ,राजेश उनियाल ,सुरेश आर्य ,मिजाज खान ,आदर्श सूद , शोबी हुसैन ,संजय भारती,मुकेश रेगमी ,रिपु ,अल्ताफ अहमद, आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।