बेरोजगार संघ के धरने को कांग्रेस ने दिया समर्थन, सूर्यकांत धस्माना बोले- सड़क से सदन तक लड़ेंगे लड़ाई
देहरादून, 19 सितंबर (हि.स.)। एकता विहार सहस्त्रधारा रोड पर चल रहे बेरोजगार संघ के धरने को गुरुवार को कांग्रेस ने भी समर्थन दिया है। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना धरनास्थल पर पहुंचकर बेरोजगारों के साथ एक घंटा धरने पर बैठे और उनकी मांगों को कांग्रेस पार्टी की ओर से पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की।
कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि वे बेरोजगारों की सारी मांगों से पूर्ण रूप से सहमत हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि राज्य में तत्काल पुलिस और फॉरेस्ट गार्ड की भर्तियां शुरू की जाएं। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तराखंड में आज पुलिस थाने व चौकियां खाली पड़ी हैं। लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। प्रदेश में पिछले आठ वर्षों से पुलिस के सिपाहियों की भर्ती नहीं हुई है जबकि प्रदेश भर में सिपाही, हेड कॉन्स्टेबल व दारोगा के 40 प्रतिशत स्वीकृत पद खाली पड़े हैं।
धस्माना ने कहा कि राज्य सरकार को प्रदेश में तत्काल पुलिस भर्ती खोलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आठ वर्षों से पुलिस भर्ती नहीं खुली इससे जो अभ्यर्थी पुलिस में जाने योग्य आयु का था वो अब ओवर ऐज हो गया है तो उसे एक अवसर मिले। इसके लिए कम से कम चार वर्ष की आयु में छूट मिलनी चाहिए।
धस्माना ने कहा कि इसी प्रकार फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती भी लंबे समय से लटकी पड़ी है। ऊर्जा निगम में जेई के 250 पद व टीजी-2 के 1200 पद खाली पड़े हैं किंतु उनको सरकार ने फ्रीज कर रखा है और आउट सोर्सिंग के माध्यम से उनमें काम लिया जा रहा है, जो राज्य के बेरोजगारों के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में वे शीघ्र ही मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर मांग करेंगे और अगर सरकार नहीं मानी तो कांग्रेस इन मुद्दों पर सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेगी।
धरने पर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल, प्रदेश संयोजक जेपी ध्यानी, सह संयोजक सुशील कैलुरा, सदस्य कार्यकारणी बिट्टू वर्मा, सचिन पुरोहित समेत आदि बड़ी संख्या में बेरोजगार युवा उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।