कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष ने सरकार की खामियों को गिनाया

WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष ने सरकार की खामियों को गिनाया


-बोले, कार्यकर्ता सरकार की कमियों को जन जन तक पहुंचाए

नई टिहरी के बौराड़ी में कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

नई टिहरी, 21 नवंबर (हि.स.)। नई टिहरी के बौराड़ी में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और प्रतिपक्ष नेता ने केंद्र और प्रदेश सरकार की सरकार की खामियों को आम जन तक पहुंचाने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से लोकसभा और निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटने को कहा।

मंगलवार को बौराड़ी स्थित सामुदायिक मिलन केंद्र में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और प्रतिपक्ष नेता यशपाल आर्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकारों में भ्रष्टाचार चरम पर है, कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं बची है। इसके मुख्य उदाहरण केंद्रीय मंत्री के बेटे का किसानों को गाड़ी से कुचला जाना, अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों का अपमान करना, मणिपुर में महिलाओं के साथ जो अभद्रता हुई है, वह शर्मसार करने वाली है।

अग्निवीर योजना को लेकर युवाओं में रोष बना है। वहीं प्रदेश में केदारनाथ धाम में सोने की चोरी का मामला, एक साल बाद भी अंकिता भंडारी हत्या का खुलासा नहीं हो पाया, ट्रिपल एससी घोटाला, सिलक्यारा टनल में 41 मजदूर फंसे हैं, लेकिन भाजपा सरकारें सभी मुद्दों पर मौन साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि उक्त सभी मुद्दों को लेकर कांग्रेस जनता के बीच जाने की तैयारी कर रहीं है।

सम्मेलन में प्रतिपक्ष नेता यशपाल आर्य ने कहा कि भ्रष्टाचार की वजह से ही सिलक्यारा टनल हादसा हुआ है। टनल में सुरक्षा के लिहाज से कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। सरकार की उक्त मामले में सबसे बड़ी चूक है, जिसके कारण आज सिलक्यार टर्नल के अंदर 41 मजदूर जिदंगी और मौत के झूल रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीते सोमवार को वह स्वयं मौके पर गये हैं, स्थिति अच्छी नहीं हैं।

इस मौके पर प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी, पूर्व विधायक बलवीर सिंह नेगी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा, महिला जिलाध्यक्ष आशा रावत, शांति प्रसाद भट्ट, नरेन्द्र चंद रमोला, सूरज राणा, ममता उनियाल, मुर्शरफ अली, प्रवीन भंडारी, रेनू पंवार, शक्ति जोशी सहित भारी संख्या कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//रामानुज

Share this story