धाम शब्द का भाजपा कर रही दुरुपयोग : गरिमा मेहरा दसौनी
देहरादून, 22 जुलाई(हि.स.)। कांग्रेस ने अब सैन्य धाम निर्माण पर सवाल खड़ा किया है। सोमवार को कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि धाम शब्द का भाजपा दुरुपयोग कर रही है। दसौनी ने कहा कि धाम शब्द बहुत वजनदार और गरिमामई शब्द है। यह लोगों की आस्था और अध्यात्म से जुड़ा शब्द है। उत्तराखंड पूरे विश्व में अपने चार धामों के लिए प्रसिद्ध है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के सेना में दिए जा रहे योगदान के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए उत्तराखंड में सैन्य धाम को पांचवें धाम के रूप में बनाए जाने की घोषणा की, जिसके लिए पुरुकुल श्रेत्र देहरादून को चिन्हित किया गया, परंतु इस योजना को विभागीय अधिकारियों ने बट्टा लगाने का काम किया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार से इस योजना के तहत मिलने वाले धन को सांठ गांठ और बंदर बाट कर दी गई है, और राज्य सरकार की आंखों में धूल झोंकी जा रही है। ऐसा आरटीआई से प्राप्त दस्तावेज बता रहे हैं। दसौनी ने कहा कि सैन्य धाम के लिए ग्लोबल टेंडरिंग होनी चाहिए थी, परंतु विभाग ने ई टेंडरिंग के माध्यम से निविदाएं आमंत्रित कर दीं। डीपीआर के अनुसार 48 करोड़ का प्रोजेक्ट बताया गया। ई-टेंडरिंग के माध्यम से मात्र दो कंपनियों ने निविदाएं भरीं जिसमें से एक को टेंडर दे दिया गया। परियोजना का आकलन 48 करोड़ था लेकिन आवंटन 49 करोड़ का किया गया।
दसौनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सैन्य धाम के निर्माण कार्य में भारी अनियमितताएं हुई हैं। इस कारण प्रोजेक्ट की लागत लगभग दोगुना हो गयी है। वहीं सैन्य धाम तय समय पर पूरा भी नहीं हो पा रहा है। दसौनी ने कहा कि सैन्य धाम का जो स्वीकृत डिजाइन या ड्राइंग थी उसके अनुसार नहीं बन रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।