कांग्रेस प्रवक्ता दसौनी ने धामी सरकार पर बोला हमला
देहरादून, 04 जुलाई(हि.स.)। उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने प्रदेश की धामी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही उत्तराखंड को बहुत नुकसान हुआ है।
दसौनी ने कांग्रेस मुख्यालय में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि एकतरफ जहां मूल निवास और भू कानून पर सरकार का कोई स्पष्ट दृष्टिकोण नहीं आया, वहीं दूसरी ओर गैरसैण को भी भुला दिया गया। दसौनी ने आरोप लगाया कि उत्तराखंड में जहां एक गुलदस्ते की तरह सौहार्दपूर्ण माहौल था, उस भाईचारे को चोट पहुंचाई गई।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/सत्यवान/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।