कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग की नई वेबसाइट और डिजिटल सदस्यता अभियान की शुरुआत
देहरादून, 28 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग की नई वेबसाइट और डिजिटल सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया।
इस मौके पर करन माहरा ने कहा कि, आज सोशल मीडिया केवल संवाद का माध्यम नहीं है बल्कि यह जन-सेवा और जनता तक पार्टी की नीतियों को पहुंचाने का सबसे प्रभावी साधन बन चुका है। पार्टी के सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने कहा कि डिजिटल सदस्यता अभियान के पहले चरण में एक लाख नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य है और आने वाले महीनों में इसे दस लाख तक बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से इस डिजिटल क्रांति में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।
इस अवसर पर मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा, प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट, आशीष नौटियाल, युवा प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर सहित अन्य मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।