कांग्रेस का नैनीताल में शक्ति प्रदर्शन, बड़े नेताओं ने दिखाया दमखम
नैनीताल, 21 अक्टूबर (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को ‘कुमाऊं कमिश्नरी’ के घेराव कार्यक्रम के तहत नैनीताल में शक्ति प्रदर्शन किया। पिछले 10 वर्षों से सत्ता से बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में वाहनों के साथ ऐतिहासिक डीएसए मैदान पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वाहनों को हल्द्वानी और कालाढुंगी मार्गों पर रोकने के दावे भी किए गए।
इस प्रदर्शन में निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनुपम कबडवाल और पूर्व विधायक संजीव आर्य ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। संजीव आर्य ने जहां भाजपा सरकार की नजर खनन पर होने और प्रदेश के संसाधनों को बेचने तथा विकास पर ध्यान ने देने के आरोप लगाए, साथ ही कहा कि वह अपनी आवाज उठाते रहेंगे। यहां न सुनी गयी तो सचिवालय और वहां भी न सुनी गयी तो मुख्यमंत्री का भी घेराव करेंगे। वहीं यशपाल आर्य ने प्रदेश सरकार पर आपदा के कार्यों को भी पूरा न करने के आरोप लगाये और जनता को सरकार से मुफ्त मिल रहे 5 किलोग्राम अनाज के बहकावे में न आने की सलाह दी। अन्य वक्ता भी लगभग दो वर्ष बाद मिले बोलने के संक्षिप्त मौके का अधिक जोर व उग्रता से बोलकर उपयोग करने की कोशिश में दिखे।
पंजाब के सह प्रभारी परगट सिंह ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर देश को उद्योगपतियों के हाथों बेचने का आरोप लगाया। उनके वक्तव्य के साथ-साथ पार्टी के अन्य नेताओं ने भी सरकार पर निशाना साधा। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की अनुपस्थिति को लेकर चर्चाएं रहीं, जिससे यशपाल और संजीव आर्य का कद बढ़ता दिखा। कार्यक्रम में पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र पाल, जिलाध्यक्ष राहुल छिम्वाल, रणजीत रावत आदि ने भी विचार रखे। संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने किया।
सभा के उपरांत पार्टी नेता व कार्यकर्ता जुलूस के रूप में मॉल रोड से होते हुए मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचे और वहां ज्ञापन साैंपा। इस दौरान हल्द्वानी के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत बगडवाल, सचिन नेगी, मुन्नी तिवारी, कुंदन बिष्ट, सपना बिष्ट, रईश भाई, दीपक रुवाली, पवन व्यास, जीनू पांडे, सूरज पांडे, मुकेश जोशी व कमलेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।