महिला अपराध पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, उत्तराखंड सरकार का फूंका पुतला

WhatsApp Channel Join Now
महिला अपराध पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, उत्तराखंड सरकार का फूंका पुतला


नैनीताल, 28 अगस्त (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी की महिला और युवा इकाई ने बुधवार को राज्य में महिलाओं के साथ दुराचार और दुर्व्यवहार की घटनाओं के बढ़ने का आरोप लगाते हुए प्रदेश सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की और तल्लीताल डांठ पर पुतला फूंका।

विरोध प्रदर्शन करते हुए महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष खष्टी बिष्ट ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि धामी सरकार महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में पूरी तरह विफल रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाओं के साथ बलात्कार, हत्या और अन्य अपराधों की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है, जो बेहद चिंताजनक है। उन्होंने मंगलवार को रुद्रपुर में पुलिस द्वारा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार किए जाने का आरोप लगाते हुए इसकी निंदा की और संबंधित पुलिसकर्मी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने व बलात्कारियों को फांसी दिलाने की मांग की। प्रदर्शन और पुतला दहन में वरिष्ठ नेत्री मुन्नी तिवारी, डॉ. सरस्वती खेतवाल, दीपक टम्टा, कैलाश अधिकारी, बंटू आर्या आदि थे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / कमलेश्वर शरण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story