पुनिया ने दूसरे दिन ली बैठक, बोले- एकजुटता से आगे भी मिलेगी जीत

WhatsApp Channel Join Now
पुनिया ने दूसरे दिन ली बैठक, बोले- एकजुटता से आगे भी मिलेगी जीत


देहरादून, 19 जुलाई (हि.स.)। पूर्व सांसद और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की लोकसभा चुनाव के लिए फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्य, पी.एल. पुनिया की उपस्थिति में दूसरे दिन शुक्रवार को गढ़वाल, टिहरी, हरिद्वार संसदीय क्षेत्र की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व सांसद, सांसद उम्मीदवार, विधायक, पूर्व विधायक, जिला व महानगर अध्यक्ष, ब्लॉक/नगर अध्यक्ष शामिल हुए।

इस मौके पर पीएल पुनिया ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर आगामी चुनाव लड़ने के लिए आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा उपचुनाव में उत्तराखंड सहित देश भर में सभी की एकजुटता का असर जीत के साथ दिखी। आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी पूरे देश में जीत दर्ज करेगी।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने समीक्षा बैठक में प्रतिभाग करने वाले सभी वरिष्ठ कांग्रेसजनों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी, प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह, मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि, प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, गोदावरी थापली, याकुब सिद्धिकि, राजेन्द्र शाह, नवनीत सती, गिरीश पपने, गोपाल सिंह गडिया, सुलेमान अली आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / प्रभात मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story