बाढ़ सुरक्षा के ध्वस्त हुए कार्यों पर क्यों चुप हैं मंत्रीः जयेन्द्र रमोला

WhatsApp Channel Join Now
बाढ़ सुरक्षा के ध्वस्त हुए कार्यों पर क्यों चुप हैं मंत्रीः जयेन्द्र रमोला


ऋषिकेश, 06 अगस्त (हि.स.)। कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद पर बाढ़ सुरक्षा के कार्यों की अनदेखी और भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगाया हैवह प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि श्री केदारनाथ धाम की प्रतिष्ठा की रक्षा बचाने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व श्री केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा पदयात्रा का शुभारंभ 24 जून को हर की पैड़ी से गंगा आरती के पश्चात गंगाजल लेकर केदारनाथ की ओर रवाना की गई थी, जो प्राकृतिक आपदा के कारण 9 दिन बाद ही समाप्त करनी पड़ गई। उस दौरान सोनप्रयाग, लिंचोली, भीम बली और गौरीकुंड में आपदा से मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके कारण प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा सहित सभी कांग्रेस जनों ने सोनप्रयाग तक यात्रा की और वहाँ पर रेस्क्यू करके लाये गये तीर्थ यात्रियों से चर्चा कर जानकारी ली। यात्रियों ने सरकार की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किये और हमने आपदा की गम्भीरता को समझते हुए पदयात्रा को मार्ग सुचारू होने तक स्थगित कर दिया।

उन्होंने कहा कि सरकार के बड़े बड़े दावे सारे रास्ते में हवाई साबित हुए। प्रदेश सरकार ने यात्रा मार्ग पर रैन बसेरे और शौचालयों की तुलना में शराब की दुकानें अधिक खोली हैं, जो हिन्दुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने का काम है। रमोला ने सरकार के विकास कार्यों की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाया और कहा कि आज अगर विपक्ष सवाल उठाता है तो उस पर मुकदमे दर्ज कर विपक्ष की आवाज़ को दबाने का काम किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा में भी धरातल पर कार्य नहीं किए जा रहे हैं। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है। चाहे वह सड़कों का मामला हो या अन्य।गौहरी माफ़ी में कुछ माह पूर्व बने बाढ़ सुरक्षा के लिए करोड़ों की लागत से बने सुरक्षा पुस्ते और वायर किट कार्य की गुणवत्ता पर शुरुआत में भी स्थानीय लोगों ने शिकायत की परन्तु विभागीय अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। नतीजतन, पहली ही बारिश में ये सब ढह गये। क्षेत्रीय विधायक और मंत्री चुप्पी साधे बैठे हैं। इससे कहीं ना कहीं साफ़ लगता है कि कहीं ऐसे कार्यों के लिए मंत्री की स्वीकृति रही होगी तभी विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही करने से बच रहे हैं ।प्रेस वार्ता में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम मनीष शर्मा, प्रदेश सचिव शैलेंद्र बिष्ट, प्रदेश सचिव भगवती सेमवाल, प्रदेश सचिव सोहन लाल रतूड़ी, हिमांशु कश्यप, आदित्य झा मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह / दधिबल यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story