हरिद्वार में कांग्रेस सांसद सतपाल ब्रह्मचारी के जूते चोरी, भंडारे से नंगे पांव लौटे

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 2 सितंबर (हि.स.)। हरिद्वार के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष और वर्तमान में सोनीपत से कांग्रेस सांसद सतपाल ब्रह्मचारी के जूते चोरी हो गए, जिससे खलबली मच गई। यह घटना उस समय हुई जब वे सोमवती अमावस्या पर कनखल स्थित कपिल वाटिका में आयाेजित भंडारे में शामिल हाेने पहुंचे थे। कार्यक्रम के दाैरान, जब वे भाेजन कर बाहर निकले तो पाया कि उनके जूते गायब हाे चुके थे।

भंडारे का आयाेजन मेंहदीपुर बालाजी के श्रीमहंत नरेश पुरी महाराज के द्वारा किया गया था, जिसमें हरिद्वार के कई प्रमुख संतों के साथ सतपाल ब्रह्मचारी भी शामिल हुए थे। जूते गायब होने पर उनके सहयोगियों ने हर जगह जूते ढूंढ़ने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। अंततः उन्हें नंगे पांव ही वापस लौटना पड़ा। जूते चोरी की इस घटना के बाद लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story