अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्रों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस विधायकों ने दिया धरना

गोपेश्वर, 16 मार्च (हि.स.)। भराड़ीसैण विधानसभा सत्र के चौथे दिन गुरुवार को कांग्रेस विधायकों ने अलग-अलग स्थानीय मुद्दों को लेकर धरने पर विधानसभा परिसर में धरने पर दिखे।
हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश ने हल्द्वानी में अंतरराज्यीय बस अड्डे के निर्माण में हो रही देरी पर आक्रोश जताते हुए विधानसभा परिसर में धरना दिया। हाथ में मांगों का लेकर पोस्टर लिए हुए सुमित हृदयेश विधानसभा परिसर की सीढ़ियों में धरने पर बैठे थे। इस दौरान उन्होंने सदन में जा रहे विधानसभा अध्यक्ष को अपनी मांगों के प्रति ध्यान आकर्षित कराया। साथ ही सदन में जा रहे चिकित्सा मंत्री से भी मांग को लेकर कार्रवाई की उम्मीद जताई। चिकित्सा मंत्री डा. धन सिंह रावत उनसे गले भी मिले।
सुमित हृदयेश का कहना है कि पूर्व सीएम और भाजपा के वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रिंग रोड बनाने की घोषणा की थी इसके अलावा अंतरराज्यीय बस अड़ा भी वर्षों से प्रस्तावित है लेकिन दोनों ही जन विकास के प्रमुख कार्यों को सरकार शुरु ही नहीं कर पाई है।
खटीमा विधायक भुवन कापड़ी भी हाथ में पोस्टर लिए गरीबों के कब्जे की भूमि को मालिकाना हक दिए जाने को लेकर विधानसभा परिसर की सीढ़ियों में धरने पर बैठे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्षों से भूमि पर काबिज लोगों को मालिकाना हक न दिया जाना और उनका शोषण हो रहा है। उन्होंने कहा कि भूमि पर काबिज लोगों को मालिकाना हक तत्काल दिया जाना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।