कांग्रेस मेयर उम्मीदवार के समर्थन में उतरे सुमित हृदयेश

WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस मेयर उम्मीदवार के समर्थन में उतरे सुमित हृदयेश


हल्द्वानी, 08 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने बुधवार को पार्टी उम्मीदवार के लिए संयुक्त रुप से प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों से संवाद करते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

बुधवार को विधायक सुमित हृदयेश, प्रदेश प्रवक्ता दीपक ब्ल्यूटिया और मेयर उम्मीदवार ललित जोशी ने वार्ड नंबर 8,जगदंबा नगर में संयुक्त रूप से पदयात्रा कर प्रचार किया।

इस मौके पर मेयर उम्मीदवार ललित जोशी ने विकास को अपनी प्राथमिकता बताते हुए भरोसा दिलाया कि कांग्रेस के नेतृत्व में शहर को नई दिशा मिलेगी। यह चुनाव हल्द्वानी के विकास और बदलाव का मौका है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता

Share this story