कांग्रेस ने बनाया चुनाव बार रूम

कांग्रेस ने बनाया चुनाव बार रूम
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस ने बनाया चुनाव बार रूम


देहरादून, 24 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए केंद्रीय वार रूम संचालित किया है, जिसका उद्घाटन प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं वार रूम के चेयरमैन नवीन जोशी ने बुधवार किया। उन्होंने बताया कि करन माहरा के नेतृत्व में वार रूम का शुभारंभ किया गया है।

प्रदेश अध्यक्ष द्वारा यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस वार रूम से सभी जिला कमेटी बूथ कमेटी तक सीधे सम्पर्क रखेगी। केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व के मिले दिशा निर्देशों को नीचे तक पहुंचाया जाएगा और समय-समय पर वार रूम की गतिविधियां पार्टी नेतृत्व को साझा की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story