कांग्रेस नेता मिले गुरदीप सप्पल से की भेंट
देहरादून, 09 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी और सोशल मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रशासन गुरदीप सिंह सप्पल से उनके देहरादून प्रवास के दौरान भेंट की।
मंगलवार को दोनों नेताओं ने सप्पल को सांगठनिक मजबूती के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। जोशी ने बताया कि संगठन का प्रयास है कि सांगठनिक गतिविधियां और बढ़ाई जाए और संगठन को मजबूती दी जाए। इन्हीं संदर्भों में गुरदीप सप्पल से चर्चा की गई।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।