कांग्रेस बेनकाब : केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा पर भाजपा का हमला

WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस बेनकाब : केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा पर भाजपा का हमला


देहरादून, 18 सितंबर (हि.स.)। केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा को लेकर कांग्रेस पर भाजपा ने निशाना साधा है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बुधवार को जानकारी देते कहा कि कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही इस यात्रा के पीछे राजनीतिक लाभ का उद्देश्य है, जिससे कांग्रेस बेनकाब हो गई है।

मनवीर चौहान ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू का हवाला देते हुए कहा कि खुद माहरा ने यात्रा को राजनीतिक लाभ की यात्रा बताया और केदारनाथ से कांग्रेस के पूर्व विधायक मनोज रावत पर यात्रा में मात्र 3 किलोमीटर पैदल चलने का आरोप लगाया।

चाैहान ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस को प्रदेश के जनहित से कोई सराेकार नही है, और उनकी यात्रा का मकसद सिर्फ राजनीति फायदा उठाना है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के बयान ने इस बात काे सिद्ध कर दिया है, जिससे पार्टी जनता के सामने बेनकाब हो गयी।

हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story