भराड़ीसैंण में अल्प अवधि का विधानसभा सत्र राज्य की जनता के साथ धोखा: करन माहरा
देहरादून, 5 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय विधानसभा सत्र को राज्य की जनता के साथ धोखा बताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि अल्प अवधि का सत्र आहूत कर सरकार विधायकों के जनहित से सम्बन्धित प्रश्नों के उत्तर देने से बचना चाहती है।
करन माहरा ने कहा कि विधानसभा सत्र में यदि जनप्रतिनिधियों की ओर से उठाये गये प्रश्नों को न सुना जाए और उनके उत्तर न दिये जाए तो विधानसभा सत्र का कोई औचित्य नहीं बनता है। माहरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य निर्माण के उपरान्त भाजपा की सरकार ने राज्य की स्थायी राजधानी के मुद्दे को लटकाने का काम किया, जिसके कारण आज तक राज्य की स्थायी राजधानी का निर्माण नहीं हो पाया है। आज भी केन्द्र और राज्य में सत्तासीन होने के उपरान्त भी भाजपा नीत सरकार राज्य के ज्वलंत मुद्दों सहित स्थायी राजधानी के मामले में मौन है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सरकार के पिछले सात वर्षों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो प्रतिवर्ष कुल सभी सत्र मिलाकर मात्र 10 से 15 दिन ही विधानसभा चलती है।
माहरा ने कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा को लेकर कहा कि भाजपा नेताओं में बेचैनी और बौखलाट है। उन्होंने आरोप लगाया कि चारधाम तीर्थ यात्रा शुरू होने के दिन से ही चारधाम यात्रा मार्गों पर तीर्थ यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा है। यात्रा शुरू होते ही जगह-जगह जाम की स्थिति का सामना तो यात्रियों ने किया ही उन्हें पेयजल की भी भारी किल्लत का सामना करना पड़ा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।