जनता को भ्रमित कर रही कांग्रेस : हेमंत द्विवेदी

WhatsApp Channel Join Now
जनता को भ्रमित कर रही कांग्रेस : हेमंत द्विवेदी


हल्द्वानी, 30 सितंबर (हि.स.)। हल्द्वानी में कांग्रेस की जनआक्रोश रैली को लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने कहा कि कांग्रेस राज्य की जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है। जिन मुद्दों को लेकर कांग्रेस हल्द्वानी में प्रदर्शन कर रही है, उन सभी मामलों में सरकार गंभीरता के साथ काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि कोई भी आपदा किसी को बताकर नहीं आती है। हल्द्वानी के गौलापुल और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है। इस दिशा में तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। भ्रष्टाचार की बात करने वाली कांग्रेस पार्टी अपने समय की सरकार को देखे। धामी सरकार पर किसी भी तरह का आरोप लगाने से पहले कांग्रेस अपना कालखंड जरूर जांच लें। राज्य के हर युवा को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने को लेकर धामी सरकार प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि विपक्ष की ओर से लगातार भाजपा सरकार को तानाशाह का नाम दिया जा रहा है, जो बेहद निंदनीय है। लोकतंत्र में तानाशाह शब्द का कोई अस्तित्व नहीं है। धामी सरकार द्वारा लिए गए ऐतिहासिक निर्णय के साथ प्रदेश में तेजी से हो रहे विकास कार्यों की चर्चा पूरे देश में है, जो विपक्ष को पच नहीं रही है। कांग्रेस की बौखलाहट बताती है कि वह झूठ का सहारा लेकर धामी सरकार के खिलाफ माहौल बनाने का प्रयास कर रही है।

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि विपक्ष में बैठे कांग्रेस के लोगों द्वारा आधारहीन आरोप लगाकर धामी सरकार को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है, जो बिल्कुल भी नहीं होने दिया जाएगा। भाजपा कार्यकर्ता दोहरा चरित्र अपनाने वाली कांग्रेस की सच्चाई बाहर लाकर जनता के बीच रखने का कार्य करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story