कांग्रेस ने इन्वेस्टर्स समिट आयोजन पर सरकार को घेरा
देहरादून, 10 दिसम्बर (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन में 350 हजार करोड़ के निवेश करार पर भाजपा सरकार के दावों पर उसे पिछले इन्वेस्टर्स समिट पर घेरा है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने जारी अपने बयान में कहा कि धामी सरकार निवेशक सम्मेलन में हुए करारों पर अपनी पीठ थपथपा रही है,लेकिन राज्य सरकार को पहले यह स्पष्ट करना चाहिए कि भाजपा की ही राज्य सरकार के 2018 में कराये गये इन्वेस्टर्स समिट में 125 लाख करोड़ के इन्वेस्ट का दावा किया गया था, उसमें जितने एमओयू हुए थे, उनमें से कितने धरातल पर उतर पाये? उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार ने भी केवल प्रदेश की जनता और बेरोजगारों को भ्रमित करने का काम किया था और वर्तमान में धामी सरकार भी उसी राह पर है।
माहरा ने कहा कि राज्य सरकार ने पूर्व में 2018 में राज्य की जनता की गाड़ी कमाई के टैक्स के खर्च से वैश्विक निवेशक सम्मेलन का आयोजन कर 125 लाख करोड़ रूपये की निवेश के दावे किये थे,लेकिन वे हवा हवाई साबित हुए। इस पर भाजपा सरकार को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। राज्य के कितने बेरोजगारों को रोजगार मिला, इसका भी भाजपा सरकार के पास कोई जवाब नहीं है जबकि सरकारी आंकडे़ केवल 30 हजार करोड़ के निवेश को ही धरातल पर उतरा बता रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार अपनी पीठ थपथपाने के लिए केवल कम्पनियों से करार करती है,लेकिन इसके बाद कई उद्योग सरकार की नाकामियों के चलते बुनियादी ढांचा उपलब्ध न कराने की बात कह कर निवेश करने से पीछे हट जाती हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार की ओर से उत्तराखण्ड प्रदेश को वेडिंग सेरीमनी के रूप में विकसित करने की बात कही जा रही है परन्तु राज्य सरकार आज तक यह नहीं बता पाई है कि पूर्व में गुप्ता बन्धुओं के औली में वेडिंग सेरीमनी आयोजित करने पर जिस लाखों टन कूड़े ने इस पर्यटक स्थल का स्वरूप बिगाड़ने का काम किया, उन क्या कार्रवाई की गयी? भाजपा की राज्य सरकार वन डिस्ट्रिक वन डिस्टिनेशन, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट की बात करती है परन्तु उस दिशा में कहां तक आगे बढ़ पाई है, उसे जनता को बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही भाजपा सरकारें केवल जुमलेबाजी कर जनता को बरगलाने का काम कर करती हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।