कांग्रेस ने कभी भी अनुसूचित जाति के लोगों के विकास के बारे में नहीं सोचा : अजय टम्टा
-भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र भंडारी के समर्थन में आयोजित हुआ अनुसूचित जाति सम्मेलन
गोपेश्वर, 05 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश भाजपा की ओर से शुक्रवार को बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र भंडारी के समर्थन में गोपेश्वर में अनुसूचित जाति सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा शामिल हुए। उन्होंने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राजेंद्र भण्डारी ने बदरीनाथ विधानसभा के लिए बहुत बड़ा त्याग किया है। हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि बदरीनाथ विधानसभा में हम सब मिलकर विकास के कार्य करेंगे।
अजय टम्टा ने कहा कि आपके अपार स्नेह और आशीर्वाद से केन्द्र में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे ज्यादा चिंता की तो वह अनुसूचित जाति के लोगों की। टम्टा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी भी अनुसूचित जाति के लोगों के विकास के बारे में नहीं सोचा है, बल्कि सिर्फ वोट की राजनीति के लिए उनका उपयोग किया है। कांग्रेस ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए दरारें डाली। कांग्रेस ने हमारे समाज को सिर्फ राजनीतिक हथियार की तरह उपयोग किया है। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि हम इस उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे।
गढ़वाल सांसद अनील बलूनी ने कहा कि आपने लोकसभा चुनाव में अपार प्यार और स्नेह दिया। आपके आशीर्वाद के बल पर हमने पुनः केन्द्र में सरकार बनाई। अब हमारा दायित्व है कि आप सब की पीड़ा को कम करने का कार्य करेंगे।
इस मौके पर थराली के विधायक भोपाल राम टम्टा, रायपुर के विधायक खजान दास, जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी, भाजपा जिला प्रभारी कुन्दन परिहार, विधानसभा उप चुनाव प्रभारी विजय कपरूवान, बलबीर घुनियाल, पुष्पा पासवान, अनुसूचित जाति आयोग सदस्य भागरथी कुंजवाल, सुरेश सैलानी, नरेंद्र भारती, देवी लाल भारती, संजय कुमार, राजमती देवी, धौली देवी, आशा देवी, रचाना देवी आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।