उत्तराखंड में अडाणी समूह के निवेश पर कांग्रेस ने उठाये सवाल
देहरादून, 25 जून (हि.स.)। उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी एवं प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने मंगलवार को कहा कि कृषि मंत्री से अडाणी समूह द्वारा उत्तराखंड में 500 करोड़ का निवेश किए जाने पर स्पष्टीकरण मांगा जाए।
दसौनी ने कहा कि अडाणी समूह उत्तराखंड के कृषि क्षेत्र में कृषि उपज को खरीदने के लिए 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा लेकिन हरियाणा, पंजाब के किसान हों या देश के अन्य हिस्सों के किसान, वे लगातार अडाणी और अंबानी समूह का मुखर विरोध कर रहे हैं। अडाणी समूह मनमाने तरीके से किसानों की फसल खरीदने का और फिर मनमाने दामों पर उसको बाजार में बेचने का काम करता है। उन्होंने आशंका व्यक्त की कि सुनियोजित षड्यंत्र के तहत पूरी कृषि उपज मनमाने तरीके से उद्योगपति मित्रों के हाथों में सौंपने की पूरी तैयारी की जा रही है ।
प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि यह कार्य उत्तराखंड के किसानों को सरकार द्वारा प्रोत्साहन देकर क्यों नहीं दिया जा सकता? आखिर ऐसा क्या है कि इसके लिए भी उनको अडाणी समूह में ही संभावनाएं नजर आ रही हैं। इसकी क्या गारंटी है कि आने वाले समय में उत्तराखंड की पूरी कृषि उपज और फलों की उपज मनमाने तरीके से अडाणी समूह के हाथ में नहीं चली जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।