(अपडेट) मुख्यमंत्री धामी बोले- लोकसभा चुनाव से पहले ही हार स्वीकार चुकी है कांग्रेस, उत्तराखंड में खिलेगा पंच कमल
देहरादून, 16 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव से पहले ही अपनी हार को स्वीकार कर चुकी है। कांगेस ने सदैव उत्तराखंड की उपेक्षा की है और अब उनके शीर्ष नेताओं का भी हाल यह है कि वह उत्तराखंड आना नहीं चाहते हैं। वे जोशीमठ में आयोजित जनसभा संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि निश्चित तौर पर जनता उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव रखने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए कमल का बटन दबाने के लिए तैयार है। गढ़वाल लोकसभा के अंतर्गत जोशीमठ (चमोली) में भाजपा उम्मीदवार अनिल बलूनी के समर्थन में मंगलवार को आयोजित रोड शो एवं जनसभा में जनता से मिले असीम प्रेम, स्नेह और समर्थन से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अभिभूत दिखे। भाजपा के प्रति अभूतपूर्व विश्वास एवं उत्साह के लिए जनता जनार्दन का आभार जताया।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।