कानून व्यवस्था पर कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम डीएम को दिया ज्ञापन

कानून व्यवस्था पर कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम डीएम को दिया ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
कानून व्यवस्था पर कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम डीएम को दिया ज्ञापन


देहरादून, 14 नवंबर (हि.स.)। रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में 09 नवम्बर को हुई बीस करोड़ की डकैती को राज्य सरकार की विफलता और लचर कानून व्यवस्था का परिणाम बताते हुए महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविन्दर सिंह गोगी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल उत्तराखंड को जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया।

मंगलवार को जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि राज्य की राजधानी में और राजधानी के केंद्रीय क्षेत्र में जहां महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान अवस्थित हैं। राज्य की स्थापना दिवस के दिन और जिस दिन देश की राष्ट्रपति भी शहर में थीं, ऐसी डकैती की घटना स्पष्ट संकेत है कि भाजपा सरकार कर राज में न कानून व्यवस्था ठीक है न शासन- प्रशासन।

मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि राज्य में इन्वेस्टर समिट कराने जा रहे हैं, क्या डकैती की ऐसी घटना से वो निवेशकों को संदेश दे रहे हैं ? छह दिन बाद भी पुलिस चोरों को पकड़ना तो दूर, उनके बारे में कुछ पता तक नहीं कर पाई है। विगत महीनों में पहले तो देहरादून शहर नें डेंगू की विकराल समस्या झेली। कई लोगों की असामयिक मृत्यु हुई। सरकार केवल डेंगू से हुई जनहानि को छुपाने में लगी रही। उसके बाद रजिस्ट्री घोटाले सामने आए और अब इतनी बड़ी डकैती का मामला, तो ऐसे में सरकारी तन्त्र की प्रभावी मौजूदगी कहीं नहीं दिखती और लोगों को उनके हाल पे छोड़ दिया गया है।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष पूरन सिंह रावत प्रदेश ,महामंत्री मनीष नागपाल, उर्मिला थापा अभिषेक तिवारी,राजेश उनियाल, विकास पुंडीर, लकी राणा , सावित्री थापा ,पूनम कंडारी, आलोक मेहता, कासिर्फ़ ज़ैदी, ललित बदरी ,राजेश पुंडीर, मुकीम अहमद ,जितेंद्र तनेजा ,अनुराग गुप्ता ,अल्ताफ अहमद ,आदर्श सूद ,वीरेंद्र पवार थापा आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story