जिलाधिकारी से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल, समस्याओं से कराया अवगत

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 10 जून (हि.स.)। जिला महानगर कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल ने नवनियुक्त जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से मंगलवार काे भेंटकर हरिद्वार की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया।

जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने जिलाधिकारी को बताया कि कुंभ 2021 में करोड़ों की लागत से बने आस्था पथ पर असामाजिक तत्वों का कब्जा है, जिससे शहरवासियों के लिए सुबह शाम की सैर करना भी दूभर हो गया है, जिस पर तत्काल कार्यवाही करने की आवश्यकता है।

स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि जिला चिकित्सालय में मोर्चरी में शवों से दुर्गंध के कारण जिला चिकित्सालय में खड़ा होना भी दूभर हो गया है, जिसमें सुधार करना बेहद जरूरी है।इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष महिला आयोग संतोष चौहान ने कहा कि हरिद्वार शहर में सूखे नशे ने पूरे शहर को गिरफ्त में लिया हुआ है, जिस पर प्रशासन को तत्काल कार्यवाही कर ऐसे समाज और युवा विरोधी तत्वों पर लगाम लगाने की जरूरत है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी,महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंजू मिश्रा ने कहा कि बरसात पूर्व सूरज कुंड की ओर से आने वाले बेलदेई नाले से आने वाली सिल्ट से होने वाली परेशानी से अवगत कराया। इस मौके पर मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, प्रदेश महासचिव महिला कांग्रेस नलिनी दीक्षित, हिमांशु राजपूत उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story