कांग्रेस ने आगजनी को लेकर सरकार को घेरा, धस्माना बोले- यह संयोग है या प्रयोग

कांग्रेस ने आगजनी को लेकर सरकार को घेरा, धस्माना बोले- यह संयोग है या प्रयोग
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस ने आगजनी को लेकर सरकार को घेरा, धस्माना बोले- यह संयोग है या प्रयोग


देहरादून, 26 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने पलटन बाजार में आगजनी मामले को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि यह घटना मात्र आगजनी की नहीं, बल्कि कानून व्यवस्था की पोल खोलती है। धस्माना ने कहा कि इस घटना को गंभीरता से लेना चाहिए और कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।

सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि यह संयोग है या प्रयोग, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मौजूदगी में उत्तराखंड की राजधानी में पहली बार पुलिस मुख्यालय से सौ कदम दूर रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में दिन-दहाड़े डकैती को अंजाम दिया गया था। इस बार भी शहर के बीच पलटन बाजार में कोतवाली से मात्र सौ कदम की दूरी पर स्कूटी सवार आराम से आकर बोतल से ज्वलनशील पदार्थ दुकान के शटर के नीचे से डाल तीन मंजिला रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान को आग के हवाले कर दिया।

धस्माना ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अपराधी की गिरफ्तारी की मांग की और कहा कि अपराधी की शीघ्र गिरफ्तारी और लापरवाह पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story