उपचुनाव में जीत पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
नई टिहरी, 13 जुलाई (हि.स.)। बद्रीनाथ और हरिद्वार विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया। उन्होंने मिष्ठान वितरण करते हुए खुशी का इजहार किया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नई टिहरी के हनुमान चौराहे पर जश्न मनाया। उन्होंने आतिशबाजी की और मिठाई बांटकर एक-दूसरे को बधाई दी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि जनता ने भाजपा और राजेन्द्र भंडारी को कड़ा सबक सिखा दिया है। जनता अब भाजपा के मंसूबे समझ चुकी है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप डबराल / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।