कांग्रेस उम्मीदवार गोदियाल ने देवाल क्षेत्र में जनसंपर्क कर जनता का जताया आभार
गोपेश्वर, 03 मई (हि.स.)। गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार गणेश गोदियाल शुक्रवार को देवाल पहुंचे। उन्होंने यहां जनसंपर्क कर स्थानीय लोगों और व्यापारियों से लोकसभा चुनाव में आशीर्वाद देने के लिए आभार प्रकट किया। इसी के साथ देवाल स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
देवाल में मतदाताओं और आम जनता से मिलते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव का परिणाम जो भी होगा उसके बावजूद भी वे जनता के साथ हैं और जो वादे उन्होंने जनता से किये हैं उन पर पूरी निष्ठा के साथ कार्य करते हुए जन समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।
इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, पूर्व प्रमुख देवी दत्त कुनियाल, ब्लाक अध्यक्ष कमल गडिया समेत अन्य मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।