बजट सत्र की अवधि को लेकर कांग्रेस का सत्ता पक्ष पर तंज, भाजपा बोली- कांग्रेस के पास मुद्दे नहीं

बजट सत्र की अवधि को लेकर कांग्रेस का सत्ता पक्ष पर तंज, भाजपा बोली- कांग्रेस के पास मुद्दे नहीं
WhatsApp Channel Join Now
बजट सत्र की अवधि को लेकर कांग्रेस का सत्ता पक्ष पर तंज, भाजपा बोली- कांग्रेस के पास मुद्दे नहीं


देहरादून, 01 मार्च (हि.स.)। उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र भले ही खत्म हो चुका हो, लेकिन सियासत अभी भी जारी है। जहां सत्ता पक्ष का दावा है कि इस बार तमाम विपक्षी विधायक उनके जवाबों से संतुष्ट हुए हैं तो वहीं विपक्ष लगातार बजट सत्र की अवधि को लेकर सवाल खड़े कर रहा है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा का कहना है कि सरकार बजट सत्र की अवधि को कम कर सवालों से बचना चाहती है। अगर सरकार एक प्रश्न काल और कर लेती तो जनता के मुद्दे और अच्छे से उठ जाते, लेकिन सरकार ने एक दिन पहले ही बजट सत्र को खत्म कर सवालों से बचने का काम किया है। माहरा ने यह भी कहा कि सभी ने देखा है कि विपक्ष के सवालों से सदन में सत्ता पक्ष के मंत्री किस तरीके से असहज दिखाई दे रहे थे।

वहीं भाजपा कांग्रेस के आरोपों को बेबुनियाद बता रही है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने कहा कि जब विपक्ष को सदन के दौरान मुद्दे उठाने को कहा जाता है, तब वह हंगामा करते हैं और जब सत्र खत्म हो जाता है तो उसके बाद वह आरोप लगाने का काम करते हैं। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस के पास मुद्दे नहीं हैं, इस वजह से वह आरोप लगा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story